सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में पांच दिवसीय पंच कुण्डीय विष्णु महायज्ञ की शुरुआत 21 मई से होगी | जिस दौरान श्री देवनारायण भगवान मंदिर की प्रतिष्ठा एवं मंदिर शिखर पर कलश की स्थापना की जाएगी | ग्रामीण सांवरमल जाट व सुनील जाट ने बताया कि खजीना गांव में पांच दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्री देवनारायण भगवान मंदिर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव की शुरुआत रविवार 21 मई को प्रातः 9:15 बजे जल कलश यात्रा के साथ होगी और दोपहर 12:15 बजे हवन प्रारंभ होगा, जिसमें यज्ञाचार्य पंडित विष्णु प्रसाद दाधीच, आकोला पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार कर आहुतियां दिलाएंगे | इसके बाद बुधवार 24 मई को रात्रि 8:15 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, तथा गुरुवार 25 मई दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना व मंदिर की पूर्णाहुति होगी | इसके बाद महाआरती के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी, प्रसादी का भोग लगाकर वितरण की जाएंगी | ग्रामीण महायज्ञ की तैयारी में लगे हुए हैं ||
खजीना में पंच कुण्डीय विष्णु महायज्ञ 21 से देवनारायण मंदिर प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना महोत्सव
RELATED ARTICLES