Homeभीलवाड़ा3 बच्चो की मां का खजूर के पेड़ से झूलता मिला शव

3 बच्चो की मां का खजूर के पेड़ से झूलता मिला शव

अजीज भाटी
रोपां:- 15 मई पारोली थाना क्षेत्र में एक महिला की खजूर के पेड़ से लटकी लाश मिली। पुलिस को सूचना मिलने पर मय जाब्ते के पारोली थाना प्रभारी नंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पारोली थाना प्रभारी नंद सिंह ने बताया कि सोमवार को काली कीर पत्नी मदनलाल कीर उम्र 30 वर्ष निवासी मीरानगर सोमवार को पारोली में स्थित कोटड़ी रोड़ के निकट पुराने कब्रिस्तान में लटकी लाश मिली। वहीं मौके पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक मेघा भी मौके पर पहुंचकर मौके पर आए ससुराल व पिहर पक्ष के लोगों से चर्चा की। मौके पर एफएसएल टीम बुलाने के लिए सूचना दी गई। मृतक महिला 3 बच्चों की मां थी। इस सनसनी घटना की जनकारी गांव फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -