Homeराजस्थानजयपुर अलवरमत्स्य पी.जी.महाविद्यालय ने खो-खो पुरूष वर्ग में जीता गोल्ड मेडल,Kho-Kho Men's Gold...

मत्स्य पी.जी.महाविद्यालय ने खो-खो पुरूष वर्ग में जीता गोल्ड मेडल,Kho-Kho Men’s Gold Medal

Kho-Kho Men’s Gold Medal

बानसूर।स्मार्ट हलचल/राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय द्वारा समीपवर्ती उपखंड थानागाजी में चल रही अन्तर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता – 2023 खो-खो पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में स्थानीय मत्स्य पी.जी. कॉलेज ने बीडीएमएल देहलावास को पराजित कर चैम्पियनशिप प्राप्त कर बानसूर क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। महाविद्यालय निदेशिका अंजू मीणा ने विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों का महाविद्यालय में गोल्ड मेडल व माला पहनाकर का सम्मान किया गया। इस मौके पर निदेशिका अंजू मीणा ,मानद सचिव इंजी. जयसिंह मीणा,प्राचार्य डॉ. ललतेश जांगिड सुभाष चन्द्र सैनी, पीटीआई मोनसिंह गुर्जर सहित महाविद्यालय स्टॉफ व विधार्थी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -