चछलाव में जिला स्तरीय खो-खो छात्र खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में उपस्थित अतिथि गण व सम्मानित भामाशाह
चछलाव में 69वीं जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन
स्मार्ट हलचल|सुनेल 13 सितंबर।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चछलाव में 69 वीं जिला स्तरीय खो-खो छात्र खेलकूद प्रतियोगिता के 17-19 वर्ष आयु वर्ग का शनिवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान सीताबाई भील रही और अध्यक्षता सीबीईओ जब्बार खान देशवाली ने की । विशिष्ट अतिथि चछलाव सरपंच गिजेश बाई भील, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक दुबे ,भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश पाटीदार व मंडल महामंत्री हरीश पाटीदार, ब्लॉक साक्षरता प्रभारी ब्रह्मानंद श्रृंगी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा के साथ हुई। इसके बाद अतिथियों का माला पहनाकर व सांफा बांधकर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले भामाशाहों का भी माला व साफा बांधकर अभिनंदन किया गया।
शुक्रवार को हुए फाइनल मुकाबले में 17 वर्ष आयु वर्ग में खैराना विजेता व औसाव उपविजेता रही। वही 19 वर्ष आयु वर्ग में ढ़ाबला खींची विजेता व सांगरिया उपविजेता रही।
अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी वितरित की एवं चारों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल दिये गये।जिले से लगाए गये शारीरिक शिक्षकों को स्मृति चिह्न दिए किए।
संयोजक एवं प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार मीना ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में गांव के भामाशाहों ने तन मन धन से सहयोग किया । प्रतियोगिता के लिए लगाए गए शारीरिक शिक्षक , कार्मिक व स्थानीय विद्यालय परिवार ने जिम्मेदारी से कार्य करते हुए प्रतियोगिता को शांतिपूर्ण सफल बनाया । मुख्य निर्णायक व शारीरिक शिक्षक रईस खान ने प्रतियोगिता समापन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और सभी शारीरिक शिक्षकों व कार्मिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। शारीरिक शिक्षक अशोक गहलोत , टीकम चौहान , अध्यापक प्रहलाद सिंह भील सहित सभी अधिकारियों ,कार्मिक और शारीरिक शिक्षकों ने प्रतियोगिता में पूर्ण सहयोग किया। मंच संचालन शिक्षक कैलाश चंद लुहार ने किया।