रोहित सोनी
आसींद । आसींद में भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में आसीन्द नगर में श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। कीर्तन में आसीन्द नगर सहित विभीन्न गांव से श्याम भक्त पहुँचे। कीर्तन में श्री श्याम मित्र मण्डल दौलतगढ़ करेड़ा भीम आकोला गुलाबपुरा बिजयनगर रायला सरेरी बाँध पुर शंभुगढ़ के श्याम प्रेमी बाबा खाटु श्याम का गुणगान करने पहुँचे,तथा बाबा खाटू श्याम के भजनों का आनन्द लिया। अपने भावों से बाबा श्याम को रिझाया। कीर्तन में अपने भजनों से लोगो को भाव विभोर करने खाटू श्याम के प्रसिद्ध भजन कलाकार रजनी राजस्थानी जयपुर,अजय पाटीदार मन्दसौर,चँचल मालवीय भीलवाड़ा ने अपनी भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें सभी महिला पुरुष तथा छोटे बच्चे झूम उठे। इस कार्यक्रम में सवाईभोज महन्त सुरेश दास महाराज एवं मण्डपिया साँवरिया धाम के मुख्य पुजारी श्री राज महाराज वृन्दावन धाम से महन्त स्नेह बिहारी महाराज भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को भव्य बनाने में श्री श्याम मित्र मण्डल आसीन्द के सदस्य अखिलेश वैष्णव विक्रम सिंह दौलतगढ़ भानुप्रताप सिंह वीरेन्द्र सिंह शेखावत राहुल तोलम्बिया मनीष तलाईच योगेश सोनी संजय टेलर रामनिवास मेवाड़ा रवींद्र सिंह सम्पत शर्मा महावीर बांगड़ हर्षवर्धन सिंह गौरव जोशी गजेन्द्र सिंह दिनेश साहू राकेश छिपा सुनील मेवाड़ा लोकेश साहू सत्यनारायण छिपा दिनेश जाट चन्द्रप्रकाश शर्मा रोशन खटीक घीसू मेवाड़ा विनोद साहू रामप्रसाद कुमावत राकेश जांगीड़ कमलेश शर्मा ताराचन्द शर्मा दिनेश शर्मा जितेन्द्र सिंह शेखावत निर्मल मेघवशी अमित शर्मा मौजूद रहे।


