जहाजपुर । धूलंडी के अवसर पर सोमवार को जहाजपुर में खटीक समाज जहाजपुर द्वारा कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ढूंढोउत्सव मनाया । इस वर्ष समाज में नव आगुंतक 9 नोनिहाल बच्चों ( नए जन्म लेने वाले ) को घर-घर जाकर ढूंढा । इस दौरान हर वर्ष की तरह जहाजपुर थाना परिसर में समाज के सैकड़ो लोग पहुंचे और परंपरानुसार लठ ठपकारते हुए आवाज देकर जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम बाना को भी ढूंढा जो कि वही मिले । थाना प्रभारी नरपत राम बाना भी वहां पहुंचे और सबको रंग उत्सव की हार्दिक बधाइयां दी और अनोखी परंपरा की सराहना की । इस दौरान उप निरीक्षक शंकर सिंह एएसाई भागचंद वैष्णव खटीक समाज के कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल सोयल ,पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश टेपण, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश खटीक ,सुरेश खींची ,भंवर खटीक ,नाथू खटीक ,महेंद्र सोयल, कमल टेपण, रामस्वरूप सोयल ,कालू खटीक ,रामदेव खटीक ,डालचंद, सत्तू खटीक ,मुरली चंदेल, नन्द कोटवाल ,संत कुमारआदि उपस्थित थे ।