मुकेश खटीक
मंगरोप।मानसून आने के बाद भी लम्बे इंतजार बाद आखिरकार इन्द्र देव नें गांव पर अपनी निगेहबानी करते हुए किसानों के लिए शुभ संकेत दिए है सावन के तीसरे दिन करीब 1 घण्टे 39 मिनिट तक जमकर मेघा बरसे।रिकॉर्ड 50 mm,ढाई इंच बारिश दर्ज कि गई।इस बरसात से किसानों के मायूस चेहरे खिल उठे है किसान मांगीलाल नें बताया करीब 17 से 18 दिन पहले खेतों में फसलों कि बुवाई कर दी थी अगर एक या दो दिन में बरसात नहीं आती तों अंकुरित हुई फसले नष्ट हों जाती बुधवार कों हुई इस बरसात के बाद अब फसले बिना पानी के एक सप्ताह तक अडिग खड़ी रह सकती है।कस्बे सहित आसपास के गांवो में सावन के तीसरें दिन बरसात झूम के बरसी।बहते पानी में तीन बच्चों कि अठखेलियां और उछलकूद मौहल्ले के लोगों के लिए मनोरंजक बना रहा वहीं बनास नदी में भी पानी कि पहली आवक हुई है।