पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। पुर रोड स्थित राधे नगर में खुले टैंक हादसो को न्योता दे रहे है। शनिवार को इन्ही खुले टैंक में एक गौ वंश गिर गया।जिसे कॉलोनी वासियों ने बड़ी मशक्कत कर टैंक से बाहर निकाला।कॉलोनी वासियों ने बताया की पूर्व में भी इन्ही टैंको में एक बालक खेलते खेलते गिर गया था और प्लॉट मालिको को कई बार टैंक ढकने के लिए कहा, मगर उन्होंने एक ना सुनी इसी के चलते एक गौ वंश का जीवन संकट में पड़ गया था ।