शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिला मुख्यालय के एजेंसी मोहल्ले में बीती रात करीब 10 बजे मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच झगड़े ने सुनी संघर्ष का रुप ले लिया।लाठी भाटा जंग हुई तथा एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला करने का भी आरोप लगाया,हमले में दोनो पक्षों की 4 महिलाओ सहित 10 घायल हुए साथ ही विवाद में तेजाब फेंकने की बात भी सामने आई जिससे 2 से 3 लोग झुलस गए।पुलिस के अनुसार बीती रात हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने परस्पर मामला दर्ज करवाया जिसमे एक पक्ष ने घर के बाहर आकर मारपीट करने का आरोप लगाया वही दूसरे पक्ष ने घर के बाहर बैठी महिला से नजर लगने की बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद मारपीट करने का मामला बताया गया।जानकारी के अनुसार शाहपुरा एजेंसी मोहल्ले में रहने वाले एक ही समाज के दो अलग अलग परिवारों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ जिसमे आपस में बोलचाल से विवाद बढ़ गया और मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।जिसमे तलवार लकड़ियां और अन्य हथियार से मारपीट करने का मामला सामने आया।दोनो पक्षों के 10 व्यक्ति घायल हुए जिसको सिर,हाथ और पैर में चोट आई।घायल सभी व्यक्तियों को शाहपुरा जिला सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार किया गया।पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया और दोनो पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।