जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बियाखुर्द की कक्षा 10 की छात्रा इन्स्पायर अवार्ड हैतु चयन होने से विधालय तथा गांव में खुशी का माहौल है । विधालय के प्राध्यापक सुवालाल जाट ने बताया कि स्थानीय विधालय की छात्रा खुशबु जाट का चयन इन्स्पायर अवार्ड मानक सत्र (2022-23) के लिए हुआ है खुशबू का चयन जिले के 224 विधार्थियों में बेस्ट इनोवेटिव आइडिया के लिए हुआ है विधालय स्टाफ ने छात्रा को अवार्ड के लिए चयनित होने पर बधाई दी है ।