भीलवाड़ा । मांडलगढ़ थाना पुलिस ने पिछले 11 वर्षो से फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है । मांडल थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया की एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए भीलवाड़ा मुख्यालय एएसपी पारस जैन तथा मांडलगढ़ वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में टीम का गठन किया । आरोपित जमशेद पिता अलिशेर मेव निवासी घाघोट थाना चांदहट जिला पलवल 2014 के एक मामले में धारा 370 में वांछित था जो पिछले 11 साल से पुलिस की आंखों।में धूल जोक रहा था हुलिया बदलकर अलग अलग जगह छिपता फिर रहा था । आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए उस पर 15 हजार का ईनाम घोषित किया । टीम ने अथक प्रयास किए और आरोपित जमशेद को गिरफ्तार कर लिया ।