68वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चयन
राजेश कोठारी
करेड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीड़ीमाल स्कूल के भगवतगुर्जर, लीला गुर्जर, सुमन रावणा, सोनिया गुर्जर, निरमा गुर्जर निर्मला तेली शीला रावत ने 68 वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में परचम लहराया।
एक साथ स्कूल के 7 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होने से स्कूल में पंचायत क्षेत्र में खुशी की लहर है। संस्था प्रधान शिव लाल नायक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत व लगन से किये गए हर कार्य में सफलता मिलती है। खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि अब इस क्षेत्र में रोजगार के भी काफी अवसर है। अच्छा खिलाड़ी कभी किसी का मोहताज नही होता। अगर विद्यार्थी में लगन है तो शिक्षा और खेलों में आसानी से तालमेल बनाया जा सकता है। शारीरिक शिक्षक लाल कुमावत ने बताया कि कीड़ीमाल स्कूल मे गत वर्ष भी 6 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ था.शिक्षकों द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता शाहपुरा में 5 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगी यह छात्र छात्राये राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का नेतृत्व करगे। इस अवसर पर सरपंच शीला गुर्जर सचिव मेवाराम गुर्जर कमल सिंह राठौड़ , भंवरलाल उगमलाल अर्जुन सिंह राठौड़ सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।