Homeभीलवाड़ाकीड़ीमाल में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

कीड़ीमाल में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

राजेश कोठारी

करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के किडिमाल ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को 69वीं छात्र वर्ग (17 व 19 वर्ष) जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि माडल विधायक उदय लाल भड़ाणा रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कीड़ीमाल ग्राम पंचायत प्रशासक शीला देवी गुर्जर ने की।

विधायक भड़ाणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल को खेल की भावना से खेलें। शिक्षा के साथ खेलों में भी आगे बढ़ना जरूरी है, तभी देश और प्रदेश का नाम रोशन होगा।”

इस अवसर पर प्रधान राजेंद्र सरगरा, उपप्रधान सुखलाल गुर्जर, मंडल अध्यक्ष लादू लाल गुर्जर (ज्ञानगढ़), जिला परिषद सदस्य शांता देवी गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य उत्तम जैन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामपाल जाट, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गहरी लाल गुर्जर, समाजसेवी मेवाराम गुर्जर सहित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न एथलेटिक इवेंट्स में उत्साहपूर्वक भाग लिया। उद्घाटन समारोह में छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों और स्वागत नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी गईं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES