राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के किडिमाल ग्राम पंचायत में अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि को दो दुकानों को निशाना बनाते हुए नकदी व खाद्य सामग्री चुरा कर ले गए। वहीं चोर हड़बड़ा में घटना स्थल पर चाकू छोड गए। जानकारी के अनुसार किडीमाल निवासी भैरू लाल सोनी की दुकान से अज्ञात चोरों ने मध्यरात्रि को ताले तोड़कर नकदी व खाद्य सामग्री चुरा कर ले गए। वहीं सुराज गांव में संतोष जैन की दुकान के भी अज्ञात चोरों ने ताले तोडे लेकिन हड़बड़ाहट के चलते चोर घटनास्थल पर ही चाकू छोड कर भाग गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तो वहीं सरपंच शिला देवी गुर्जर ने वारदात में शामिल चोरों को पकड़ने की मांग की है ।


