भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की पुर थाना पुलिस ओर डीएसटी टीम ने अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया और डेयरी व टी स्टॉल चलाने वाले व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने के मामले मे सफलता हासिल की । त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे मे 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर लिया साथ ही घटना मे प्रयुक्त एक अल्टो कार को भी जप्त कर लिया । इस मामले में पुलिस ने आरोपी विनोद जाट व कैलाश नाथ को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पारस जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, बुद्वराज खटीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व राहुल जोशी वृताधिकारी माण्डल के सुपरविजन में थानाधिकारी पुर कन्हैया लाल के नेतृत्व मे थाना पुर एवं डीएसटी भीलवाडा से टीम का गठन किया गया।
यह था मामला
4 दिसंबर को प्रार्थीया सीमा सुथार पत्नी राजु लाल सुथार उम्र 29 साल निवासी सी-180 शारदा ड्रीम सिटी गठीला खेडा थाना पुर जिला भीलवाडा ने एक रिपोर्ट पेश की ओर बताया की वह अपने पति के साथ शारदा ड्रिम सिटी गठीला खेडा मे रहती है । उसके पति राजुलाल पिता मांगीलाल सुथार जो करीब 4 माह से ब्रांडेड कम्पनी के सामने वाले रोड पर डेयरी व सांवरिया टी स्टाॅल के नाम से दुकान लगा रखी है। जिस पर काम के लिये 2 लडके अभिषेक उर्फ चन्दु जाट व प्रिंस खटीक रखे हुये है। 3 दिसंबर को उसके पति दुकान पर ही थे समय करीब 8 बजे के लगभग शाम को अभिषेक उर्फ चन्दु जाट का फोन आया कि उसके पति को बिना नम्बर की सफेद रंग की अल्टो गाडी उसमे 3-4 व्यक्ति आये व बात की ओर गाडी मे बिठा कर ले गये। उसके बाद प्रार्थीय दुकान पर आयी। उसके मेरे पति को फोन लगाया तो उसके पति ने बोला की 5 लाख रुपये की व्यवस्था कर मैं मर जाउंगा फिर फोन कट गया। उक्त रिपोर्ट पर बीएनएस एक्ट मे मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
ऐसे किया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए गठित टीम द्वारा अपहृत राजु सुथार को बडलियास से दस्तयाब किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज जांच, मानवीय आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए अभियुक्तगण विनोद जाट पिता लादु लाल जाट उम्र 29 साल निवासी दांथल थाना सदर जिला भीलवाडा एवं कैलाश नाथ पिता देवीलाल नाथ उम्र 27 साल निवासी बडलियास थाना बडलियास भीलवाडा को गिरफतार किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नंबरी अल्टो कार को भी जप्त किया गया।
यह थे टीम में
कन्हैया लाल पु.नि. थानाधिकारी थाना पुर, ताराचंद यादव सउनि थाना पुर, हैड कॉन्स्टेबल गजराज, भारत सिंह, जितेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, राजवीर और विनोद शामिल थे ।
डी.एस.टी. टीम:-
कालु राम धायल हैड कांस्टेबल डीएसटी भीलवाडा, कांस्टेबल बनवारी, असलम मोहम्मद, घीसु लाल, घेवर लाल शामिल थे ।
आरोपियों का पुर्व का आपराधिक रिकाॅर्ड:-
विनोद जाट पर आर्म्स एक्ट एमएमडीआर एक्ट और विभिन्न धाराओं में प्रतापनगर, बडलियास और सदर थाने में कई मामले दर्ज है वही आरोपी कैलाश नाथ पर भी एनडीपीएस एक्ट का एक मामला रायला और दूसरा भीमगंज थाने में दर्ज है ।


