बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे में मानसिक रुप से दिव्यांग युवक का अपहरण कर जंगल में ले जाकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसको लेकर युवक के पिता ने बानसूर थाने में जबरदस्ती बोलेरो गाड़ी में डालकर जंगल में ले जाकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। घटना 19 मार्च को रामपुर गांव की है। रामपुर निवासी पूर्ण मेघवाल ने बताया कि 19 मार्च मंगलवार को सुबह क़रीब 7 बजे मेरे बेटे रवि कुमार को गांव के ही संदीप कुमार शर्मा और उसके साथियों ने मेरे बेटे को जबरदस्ती बोलेरो गाड़ी में डालकर मोडाला जोहड़ जंगल में ले गए और उसकी पैंट उतारकर बेल्ट से जमकर मारपीट की। मेरा बेटा रवि मानसिक रोगी है और उसका जयपुर में मनोचिकित्सालय से इलाज चल रहा है। युवकों ने मेरे बेटे को धमकी दी कि अगर किसी को भी बताया तो जान से मार देंगे। मारपीट करने के बाद युवकों ने मेरे बेटे को गांव में छोड़ गए। इस दौरान 21 मार्च को सुबह नहाते समय मैंने उसके शरीर पर चोट के निशान देखे तो मैंने चोट के बारे में पूछा तो वह रोने लग गया और पुरी घटना बताई। इसके बाद बानसूर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया की संदीप शर्मा आपराधिक प्रवृति का युवक है और उसके उपर कई आपराधिक मामले दर्ज है।पीड़ित युवक ने बताया कि 19 मार्च की सुबह 7 बजे मां की दवाई लेने बाजार आया था। इस दौरान संदीप शर्मा और उसके तीन साथी बोलरो गाड़ी में बैठे थे। उन्होंने कहा कि गाड़ी में बैठो अभी वापस आ रहे हैं। मना करने पर ये लोग जबरदस्ती गाड़ी में डाल ले गए और जंगल में ले जाकर वहा मेरे कपड़े उतरवाकर बेल्ट से मारपीट की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इन लोगों ने वापस मुझे रामपुर छोड़ दिया। बानसूर डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा ने बताया कि बोलेरो गाड़ी में डालकर जंगल में ले जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक के पिता ने गुरुवार की शाम को मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।