Homeअजमेरअतीतमंड में नाबालिग बालिका का अपहरण—परिजन परेशान, पुलिस कार्रवाई पर सवाल, कलेक्टर...

अतीतमंड में नाबालिग बालिका का अपहरण—परिजन परेशान, पुलिस कार्रवाई पर सवाल, कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

अनिल कुमार

ब्यावर।स्मार्ट हलचल|जिले के साकेत नगर क्षेत्र में नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों का आरोप है कि घटना दर्ज हुए कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई,जिससे बालिका की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 अक्टूबर 2025 की देर रात लगभग 1 बजे से 2 बजे के बीच ग्राम अतीतमडं से युवक अपने साथियों के साथ नाबालिग बालिका दीपिका (काल्पनिक नाम) को बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों ने 20 अक्टूबर को साकेत नगर थाने में एफआईआर संख्या 434/2025 दर्ज कराई थी।

परिजनों का कहना है कि FIR दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आज तक न तो आरोपी की तलाश में कोई ठोस कार्रवाई की, न ही घटनास्थल का निरीक्षण, न सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, सीडीआर या अन्य जरूरी तकनीकी जांचें की गईं।

ज्ञापन में कहा गया है कि मामला बेहद गंभीर है क्योंकि FIR में साफ तौर पर नाबालिग बालिका के अपहरण सहित बहला-फुसलाकर ले जाने, दुष्प्रवृत्ति की आशंका जैसे गंभीर आरोप हैं।
परिवार का कहना है कि बालिका की उम्र और सुरक्षा को देखते हुए समय पर कार्रवाई अनिवार्य थी, लेकिन जांच में लापरवाही बरती जा रही है।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि वे लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही। इससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है।

परिवार ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस को तत्काल जिम्मेदार कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं और नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि त्वरित कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रशासनिक स्तर पर आगे विकल्पों पर विचार करेंगे।

इस मामले में साकेत नगर थाना अधिकारी का कहना है कि पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। मोबाइल सीडीआर के आधार पर टीम अहमदाबाद तक पहुंची लेकिन वहां दोनों ने मोबाइल बेच दिए। आगे का अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES