Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबून्दी में नाबालिग छात्रा के अपहरण से गुर्जर समाज मे रोष, जयंती...

बून्दी में नाबालिग छात्रा के अपहरण से गुर्जर समाज मे रोष, जयंती पर आज चक्काजाम की चेतावनी

बून्दी में नाबालिग छात्रा के अपहरण से गुर्जर समाज मे रोष, जयंती पर आज चक्काजाम की चेतावनी

कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पुलिस टीम रव्वाना

बूंदी।स्मार्ट हलचल/शहर के रेलवे स्टेशन के पास जयपुर– कोटा फोरलेन पर कार सवार चार लोगो द्वारा छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। छात्रा अपने पिता के साथ बूंदी शहर में आ रही थी तभी कार सवार अपहरण कर्ता आए और मारपीट कर छात्रा को कार में जबरन बिठाकर ले गए। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी करवाई लेकिन कार सवार बदमाश छात्रा का अपहरण करने में सफल रहे। उधर छात्रा का अपहरण होने के साथ ही गुर्जर समाज में आक्रोश प्राप्त है। मामले को लेकर शुक्रवार को गुर्जर समाज के लोगों ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए 12 घंटे के भीतर छात्रा को बरामद करने की मांग की है। प्रशासन को समाज ने चेतावनी दी है की शनिवार को देव नारायण गुर्जर जयंती के अवसर पर यदि छात्रा का पुलिस पता नहीं लगा पाई तो जयंती पर जिले भर के गुर्जर समुदाय के लोग एकत्रित होकर सड़क पर चक्का जाम कर देंगे। उधर पुलिस ने जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने का आश्वासन दिया है। मामले के अनुसार पीड़ित छात्रा के पिता नमाना थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी ने बताया कि वह अपनी बेटी को लेकर बूंदी शहर में आ रहे थे। फोरलेन से होते हुए बूंदी शहर में दाखिल होने के दौरान अचानक से एक तेज गति में कार आई और कार ने हमें रुक लिया। कार से चार युवक बाहर निकले और उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। बाइक पर बैठी उनकी बेटी को अपहरण कर कार में डालकर ले गए। काफी विरोध किया लेकिन युवक बदमाश और शातिर होने के चलते उन्हें पकड़ने में नाकाम रहे। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को रिपोर्ट देकर उनकी बेटी को जल्द बरामद करने की मांग की है। उधर मामले को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। उधर इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। छात्रा का अपहरण होने की जानकारी पर क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई गई है। आरोपी की कार के जयपुर इलाके में ट्रेस हुए हैं, वहां पर पुलिस भेजी गई है। जल्दी ही छात्रा की बरामदगी की जाएगी।

देवनारायण जयंती पर चक्काजाम की चेतावनी

छात्रा का अपहरण होने पर गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में समाज के लोग बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने बूंदी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द नाबालिग की बरामद करने की मांग की है। प्रदर्शनकारियो में युवा नेता रुपेश शर्मा ने बताया कि सरेआम छात्रा का अपहरण करना कानून व्यवस्था को चुनौती देना है। हमने प्रशासन को 12 घंटे के यानी शनिवार को देवनारायण जयंती के अवसर पर छात्रा को बरामद करने की मांग की है। यदि पुलिस छात्रा को बरामद नहीं करती है तो इस दिन जिले भर के समाज के लोग एकत्रित होंगे और चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES