नीरज मीणा
महवा। स्मार्ट हलचल/महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर द्वारा ईनाम, टॉप 10 व वांछित आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर अजयपाल लाम्बा (आईपीसी), पुलिस अधीक्षक दौसा सागर राणा (आईपीसी), वृताधिकारी वृत महवा रमेश चंद्र तिवाड़ी (आईपीसी), निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी वि.के. राजेंद्र कुमार मीना नेतृत्व में महवा थाना पर टीम गठित द्वारा दिनांक 03/04/2025 को महवा थाना पर 5000 रूपए का ईनाम व टॉप 10 अपराधी व अपहरण कर फिरौती मांगने वाले काफी समय से फरार चल रहा आरोपी सतीश को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई विवरण
दिनांक 20/05/2024 को बादाम पुत्र देवीसहाय जाति मीना उम्र 23 निवासी नयागांव महवा थाना जिला दौसा ने महवा थाने में परिवादी का अपहरण का रुपए मांगने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।जिस पर प्रकरण संख्या 240/24 धारा 323,341,327,365,502 आईपीसी में दर्ज की गई। उसके बाद महवा थाने पर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार मीना के नेतृत्व में टीम गठित कर महवा थाना पर 5000 रूपए का ईनाम व टॉप 10 अपराधी व अपहरण कर फिरौती मांगने के प्रकरण में वांछित आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर प्रकरण में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है एवं प्रकरण में वांछित आरोपी के साथी रवि मीना निवासी रामधन का पुरा साथा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
कार्रवाई टीम
थानाधिकारी राजेंद्र कुमार मीना, घनश्याम, विशेष भूमिका गौरीशंकर शर्मा, विशेष भूमिका राजेश, दिनेश ने उक्त प्रकरण में वांछित आरोपी को हिरासत में लिया।