Homeराज्यउत्तर प्रदेशकिदवई नगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की अगुवाई में...

किदवई नगर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र की अगुवाई में शातिर गिरफ्तार

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|यहां अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले किदवई नगर पुलिस से मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। पकड़ा गया अपराधी अब तक संगीन अपराधों की अनेक पदार्थों को भी अंजाम दे चुका है। इस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अपराधी का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला जिसकी भी तलाश लगातार की जा रही है।
किदवई नगर पुलिस को यह महत्वपूर्ण सफलता तब मिली जब वह आयुर्वेद पार्क के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी। मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर बदमाश की पहचान हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के शिवजी पुलिया निवासी गोपाल उर्फ ढक्कल के रूप में हुई है। उस पर चोरी, लूट और छिनैती के लगभग 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अवगत कराते चलें कि जिस किदवई नगर पुलिस को इस शातिर अपराधी को जान जोखिम में डालकर की गई मुठभेड़ में गिरफ्तार करने जैसी महत्वपूर्ण सफलता मिली है। आजकल उस थाना किदवई नगर की कमान हर तरह के अपराधियों के खिलाफ लगातार सफल मोर्चा खोले निर्दोष फंसे नहीं और अपराधी बचे नहीं जैसी लोकहित की प्रबल विचारधारा के अनुरूप अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई और पीड़ितों की हर संभव सहायता में भी अग्रणी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यशैली के भगवान और भाग्य यानी कर्म भरोसे रहने वाले तेजतर्रार, व्यवहार कुशल प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम के हाथ में है। सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए अपनी जुझारू नौकरी के अबतक कार्यकाल में अनेक अपराधियों को जेल की हवा खिला चुके जुझारू इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार राम के अब तक के कार्यकाल के विवेचन से यह भी साबित होता है कि हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन उन्होंने अपनी कर्तव्य के प्रति निष्ठा के साथ समझौता आज तक नहीं किया।
इसी के साथ उनकी कार्यशैली भी संभ्रांत असहाय लोगों की हितरक्षक और बहुत मैत्रीपूर्ण भी मानी जाती है ,जिसके अनुरूप ही वह जहां उचित पात्र लोगों की हर संभव सहायता करते हैं। वहीं कानून और शांति व्यवस्था के पक्ष में अपराधियों के खिलाफ शठे शाठ्यम समाचरेत वाली कहावत चरितार्थ करने से भी नहीं चूकते। यही वजह है कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार की कर्तव्य के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा उनकी जुझारू नौकरी के अब तक के कार्यकाल में सभी संगीन घटनाओं का सटीक खुलासा करते हुए दर्जनों शातिरों को सबक सिखाने में भी सफल हो चुकी है। उनकी अगुवाई में शातिर अपराधी गोपाल उर्फ ढक्कल को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी किदवई नगर प्रवास शर्मा, साकेत नगर के चौकी प्रभारी अभिषेक सोनकर, सब इंस्पेक्टर नीरज राजपूत, सचिन राणा, अंकुश चौधरी, प्रकाश कुमार तिवारी, प्रियांशु दीक्षित, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार कांस्टेबल मोहित कुमार और मो0 इरफान आदि शामिल रहे। इस शातिर बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद हुई है। इसके बाद अब उसके फरार साथी की भी तलाश की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES