killers of jalaun soldier
एसओजी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह व उरई कोतवाली थाना आटा पुलिस के संयुक्त अभियान में दोनों हत्यारे ढेर
(सुघर सिंह सैफई)
कानपुर। दिनांक 10 मई 2023 को हुयी शहीद कांस्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों को जालौन पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया
कल रविवार को को क्षेत्राधिकारी नगर गिरजाशंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम जालौन एव थाना कोतवाली उरई व थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 10 /05/ 2023 को हुयी शहीद कांस्टेबल भेदजीत सिंह की हत्या में शामिल दोनों अभियुक्तों कल्लू उर्फ उमेश पुत्र सुरेश चंद्र नि0 ग्राम राहिया थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन व रमेश पुत्र अनंती उर्फ अवन्ती नि0 ग्राम सरसोखी थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन से थाना कोतवाली उरई क्षेत्रान्तर्गत , फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में हुयी पुलिस मुठभेड़ में घेराबंदी के दौरान उक्त अभियुक्तों द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया , जिसमें जनपद जालौन के एसओजी प्रभारी व सत्येन्द्र सिंह ,बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से बाल – बाल बच गए तथा पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग की कार्यवाही में उक्त घटना में वांछित अभियुक्त गण कल्लू उर्फ उमेश व रमेश उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु तत्काल चिकित्सालय उरई ले जाया गया । दौराने इलाज डॉक्टरों द्वारा घायल उपरोक्त दोनो अभियुक्तगणों को मृत घोषित किया गया है ।
तलाशी के दौरान अपराधियों के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्टल 32 बोर व एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर एवम खोका -कारतूस आदि बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ के दौरान प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर थाना कोतवाली उरई को बांये हाथ मे अभियुक्त की गोली लगने से घायल हुए हैं।