kind hearted husband in ballia
सात फेरों पर भारी पड़ा पहला प्यार…..
पति ने प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी!
स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
लखनऊ।एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर यानी विवाहेत्तर संबंधों की वजह से कई परिवारों के टूटने के किस्से कहानियां सुर्खियां बन रही हैं। लेकिन यूपी के जनपद बलिया में विवाहेत्तर संबंध का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।
जी हां ! एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर अगर निरंतरता बनाए हुए हैं ,तो आगे चलकर के समस्या आ सकती है। जिसके साथ यूपी के बलिया जनपद की हल्दी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया, जहां पत्नी अपने पति को चकमा देकर सात सालों से अपने प्रेमी के रिलेशन में थी ,और अचानक उसने ऐसा निर्णय ले लिया की पति को काटो तो खून नहीं। लेकिन इस प्रकरण में सबसे मजेदार तथ्य यह है कि सब कुछ शांतिपूर्वक ढंग से निपट गया, कहीं से कोई हिंसा की बात नजर नहीं आई।
यह रोचक मसला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की हल्दी थाना क्षेत्र का है,जहां से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों के साथ का कसम खाने के बाद भी पत्नी अपने प्रेमी से जुदा नहीं हो सकीं। शादी के करीब सात साल बाद पति को अपनी पत्नी के रिलेशन के बारे में पता चला तो उसने गजब का निर्णय ले लिया। अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पति ने अपनी पत्नी से अलग होने के साथ ही उसकी शादी उसके प्रेमी से करवा दी। इस दौरान परिजन और गांव के नागरिक तथा पंच मौजूद रहे।
बताते चलें कि हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाइचा टोला हल्दी निवासी 26 वर्षीय जितेंद्र तुरहा की शादी 2017 में राजेंद्र नगर बलिया की पूजा कुमारी से हुई थी। करीब सात साल बाद पूजा अपने पति से मन नहीं लगने की बात कहते हुए अपने प्रेमी सुखपुरा थाना के धरहरा निवासी अंकित गुप्ता के साथ 09 जनवरी 2024 को चली गई। उसके पति ने 10 जनवरी को इसकी सूचना हल्दी पुलिस को दी।
पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर पूजा अपने प्रेमी अंकित के साथ जनपद बलिया के हल्दी थाने पहुंची और अपने प्रेमी के साथ रहने की बात पर अड़ गई। पति जितेंद्र ने परिजनों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की उपस्थिति में पूजा की शादी उसके प्रेमी अंकित से करवा दिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रकरण तो लोगों के लिए हैरतअंगेज है, लेकिन मजे की बात यह है कि पति की दरिया दिली खुलकर सामने आई, और कहीं भी खून खराबा जैसी नौबत नहीं आई। अब दोनों मस्त हैं और जिंदगी के मजे ले रहे हैं।