पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में जर्जर और खस्ता हाल कियोस्कों को हटाने के कार्यवाही नगर विकास न्यास द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसके तहत गुरुवार को भीलवाड़ा नगर विकास न्यास द्वारा शहर के गोपालपुरा रोड पर 38 कियोस्कों ध्वस्त किए गए हैं। नगर विकास न्यास की इस कार्यवाही से कियोस्कों में व्यापार करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया और नगर विकास न्यास द्वारा यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
नगर विकास न्यास तहसीलदार दिनेश कुमार ने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा निर्देशित किया गया था 25 साल पहले शहर में कई कियोस्क आवंटित किए गए थे जो 10 साल के लिए आवंटित किए गए थे जिनकी अवधि 2011 में पूरी हो गई है और कई जर्जर हालत में हो गए हैं जिसमें कई लोग कब्जा करके रखे हुए थे कई लोग बिना अनुमति के कार्य कर रहे थे इन जर्जर कियोस्क से नुकसान भी हो सकता था और जान माल की घटना भी हो सकती थी इन स्थितियों को देखते हुए कियोस्क निरीक्षण कर इन्हें गिराने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत नगर विकास न्यास द्वारा भोपालपूरा रोड पर कार्यवाही की गई यहां पर 38 कियोस्क को हटाया गया है।


