जे पी शर्मा
बनेड़ा – राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शुक्रवार को ग्रामीण सेवा शिविर का फोलो केंप उपरेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय आयोजित किया गया । शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के समक्ष उप डाक घर के डाकपाल मदन लाल वैष्णव ने प्रार्थना पत्र पेश कर के बताया कि गांव में पिछले 43 साल से डाकघर संचालित हो रहा हैं। मगर विभाग का भवन नही होने से किराए के भवन मे उप डाकघर चल रहा है। साथ ही मकान मालिक द्वारा भवन खाली करने तथा किराया बढ़ाने का बार बार दबाव बनाया जाता है। जिसके कारण काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। जिस पर शिविर प्रभारी ने ग्राम विकास अधिकारी को जमीन चिन्हित करने के निर्देश प्रदान किए गए। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी और प्रशासक द्वारा 2500 वर्ग फिट जमीन विभाग को निःशुल्क देने के साथ ही शिविर के दौरान ही उप डाक घर के नाम पट्टा जारी किया गया। साथ ही महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा शिविर के दौरान गर्भवती महिला की गोदभराई अन्नप्रासंन पुर्व शिक्षा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा निक्षय पोषण किट तथा आयुष्मान आरोग्य कार्ड वितरित किए गए। शिविर के दौरान तहसीलदार संतोष सुनारीवाल के साथ अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर प्रभारी परसोया ने पुर्व में आयोजित शिविरों के बकाया प्रकरणों निस्तारण के सभी विभागों को निर्देश दिए गए।


