Cabinet Minister Kirodi Lal Meena and MLA Rajendra Meena wrote a letter demanding stoppage of Gomti Nagar Express at Mandawar station
मनोज खंडेलवाल
जयपुर। स्मार्ट हलचल/राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना और महवा विधायक राजेंद्र मीना ने मण्डावर क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19715/19716 गोमती नगर एक्सप्रेस का ठहराव मण्डावर रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित कराने की मांग की है। मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने इस विषय में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मण्डावर की आम जनता और अग्रसेन सेवा समिति के अध्यक्ष महेश चंद गर्ग के आग्रह को संज्ञान में लेते हुए ठहराव को स्वीकृति देने की अपील की है।
पत्र में उन्होंने बताया कि जयपुर-आगरा रेल्वे लाइन पर ही मण्डावर महवा रोड रेल्वे स्टेशन स्थित है, जहां से महवा विधानसभा क्षेत्र के यात्रियों का आवागमन काफी अधिक रहता है। मण्डावर के आसपास कई धार्मिक स्थल जैसे मेहंदीपुर बालाजी धाम, श्री महावीर जी जैन मंदिर और करौली का प्रसिद्ध कैला देवी मंदिर स्थित हैं। इसके अलावा यह क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, जहां से बड़ी उपज मंडी के माध्यम से दिल्ली, जयपुर, आगरा और उत्तर प्रदेश से व्यापारिक गतिविधियां संचालित होती हैं। गोमती नगर एक्सप्रेस का ठहराव न होने से स्थानीय जनता और बाहरी यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसी मुद्दे पर महवा विधायक राजेंद्र मीना ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर मण्डावर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की आवश्यकता को जनहित में अनिवार्य बताया है। उन्होंने पत्र में अग्रसेन सेवा समिति, मण्डावर के आग्रह का उल्लेख करते हुए कहा कि यह ठहराव धार्मिक यात्रियों, व्यापारियों और आम जनता के लिए सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने मण्डावर की सामरिक स्थिति और क्षेत्र के महत्व को उजागर करते हुए रेल ठहराव को जरूरी बताया।
यह मांग क्षेत्र के लिए केवल सुविधा की बात नहीं है, बल्कि धार्मिक और व्यापारिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना और विधायक राजेंद्र मीना का कहना है कि गोमती नगर एक्सप्रेस का मण्डावर रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कर आमजन की मांग को पूरा किया जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मांग को जल्द ही स्वीकार कर जनता को राहत प्रदान की जाएगी।
मंडावर क्षेत्रवासियों और अग्रसेन सेवा समिति के प्रयासों से यह मांग अब जोर पकड़ रही है और ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति से मण्डावर में न केवल यात्री सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई दिशा देगा।