पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के कीर्ति नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह साफ नहीं हो पाया कि युवक ने किन कारणों को लेकर यह कदम उठाया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली थाने के दीवान चंद्रप्रकाश पारीक के अनुसार, कीर्ति नगर निवासी किशन 21 पुत्र भैरुदास रंगास्वामी बुधवार शाम चार बजे चाय पीकर अपने कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे परिजनों ने किशन को आवाज दी तो उसका कोई जवाब नहीं मिला। भाई प्रकाश ने खिडक़ी से कमरे में देखा तो किशन साड़ी के फंदे से पंखे पर लटका नजर आया। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोडक़र किशन को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर्स ने किशन को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया, थाना पुलिस ने गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस का कहना है कि खुदकुशी के कोई कारण अभी सामने नहीं आए है। मृतक के भाई प्रकाश रंगास्वामी ने घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी है। इसके आधार पर पुलिस खुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।