बिजोलिया : सलावटिया गांव में नेशनल हाइवे 27 के नज़दीक स्थित खेत पर फसल की पिलाई के लिए मोटर चलाने गए किसान के 110 फिट गहरे कुएँ में गिरने पर रविवार को सुबह 9 बजे 21 घंटे बाद युवक का रेस्क्यू किया गया । कुए में गिरने से युवक की मौत हो गई । शनिवार को दोपहर 12 बजे सोपाल गुर्जर पिता शंकरलाल गुर्जर खेत में फसल को पानी की पिलाई करने गया था , इस दौरान मोटर चलाते समय पैर फिसलने से वो कुँए में गिर गया था ।घटना के दौरान मौके पर मौजूद चाचा देवीलाल एवं परिजन कुँए की तरफ़ दोड़े लेकिन पानी अधिक होने से बचा नहीं सके । परिजनों की सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टिम एवं पुलिस ने सोपाल की तलाश शुरू की थी लेकिन शनिवार को देर शाम तक सफलता नहीं मिली । कुंए के अत्यधिक गहरे होने एवं 40 फिट पानी भरा होने से सफलता नहीं मिल पा रही थी । कुएं के पानी को तोड़ने के लिए चार मोटर लगाई गई थी । कुए में गिरा युवक तेराकी नहीं जानता था । मृतक के दो बेटे एवं एक बेटी है । हैड कांस्टेबल राम सिंह मीणा ने बताया मृतक के शव को कस्बा स्थित अस्पताल में लाया गया , जहाँ पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।