21 फरवरी को किसान महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में ट्रैक्टरों से जयपुर कूच करेंगे किसान
मांगों को लेकर जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री का करेंगे घेराव
राजाराम लालावत
टोंक। स्मार्ट हलचल/किसान महा पंचायत के बैनर तले ईसरदा बांध डूब क्षेत्र व टोंक जिले के किसान अपनी मांगों को लेकर महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में 21 फरवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री का घेराव करने के लिए किसान ट्रैक्टरों से जयपुर कूच करने का निर्णय लिया है। किसानों का आरोप है कि 25 जनवरी को टोंक कलेक्टर के साथ किसानों का प्रतिनिधि मंडल मिला था तथा किसानों की मांगों को लेकर कलक्टर सौम्या झा के साथ वार्ता हुई थी जिसमें कुछ मांगों पर सहमति बनी थी किंतु किसी भी अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही शुरू नही होने से किसानों ने बड़े आंदोलन का सहारा लेकर जयपुर कूच का निर्णय लिया है। किसान महा पंचायत के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि किसानों की बिसलपुर पुनर्वास व्यवस्थापन,जमीनों का मुआवजा,खड़ी सरसों की फसलों को खराब करने का मुआवजा सहित कई मांगों के लिए तथा बिसलपुर बांध बना तब वहां से विस्थापित हुये बिसलपुर गांव के ग्रामीणों को पुनर्वास अधिकारियों द्वारा क्वार्टर खाली करने के नोटीस देने के विरोध में 10 फरवरी को भी टोंक में किसान आंदोलन करेंगे ।किसान महा पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने प्रशासन से मांग की है की बिसलपुर के ग्रामीणों के पास आधार कार्ड,राशन कार्ड,जन आधार आदि बने हुये है ऐसे में इसे आबादी क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए। जयपुर कूच की घोषणा को लेकर किसान माहपंचायत ने टोंक कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर फिर से अवगत कराया है।