उच्चाधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही करने को लेकर शिविर का बहिष्कार कर धरने पर बैठे
राजाराम लालावत
टोंक। स्मार्ट हलचल/ईसरदा बांध डुब क्षेत्र में एडीएम बिसलपुर बांध पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए 18 जनवरी को बनेठा में शिविर आयोजित हुआ। जिसमें किसान महा पंचायत के लोगों ने अपनी मांगों पर उच्चाधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही करने को लेकर शिविर का बहिष्कार कर वही पर धरने पर बैठ गये। किसान महा पंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया की अधिकारियों द्वारा संतुष्ट पूर्ण जवाब नही देने पर भू अवाप्ति विस्थापित पुनर्वास कैंप का बहिष्कार कर आक्रोशित किसान कैम्प स्थल के बाहर ही धरने पर बैठ कर अपनी मांगें जाहिर करने लगे। इस शिविर का निर्धारित समय सुबह 11 बजे से 5 बजे तक का था किंतु महा पंचायत के लोगों ने आरोप लगाया कि एडीएम हरिताब उपाध्यक्ष के साथ आए गिरदावर,पटवारी,सरपंच आदि ने बिना किसानों की सुनवाई के 1:50 बजे ही कैम्प परिसर को छोड़कर वापस रवाना हो गये थे। जबकि कैम्प का निर्धारित समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मीटिंग कक्ष पंचायत भवन मंडावरा था। किंतु ईसरदा बांध विस्थापितो के मुआवजा भुगतान एवं पुनर्वास सम्बन्धी समस्याओं का कोई समाधान नही हो सका।इस विशेष केम्प में एडीएम बीसलपुर अवाप्ति एवं पुनर्वासन अधिकारी मौखे पर मौजूद होते हुये भी ईसरदा बांध डूब क्षेत्र के किसानों के शिविर सम्बन्धी काम नही कर सके।किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी भी केम्प में पहूचे। उन्होंने आरोप लगाया की जब किसानों ने सिंचित जमीन करने,मुआवजा वर्तमान स्थिति,एवं परिसम्पतियों का आकलन दुबारा कराने को लेकर बात रखीं तों उन्होंने मांग को नजरंदाज कर दिया जिस कारण किसानों ने कैम्प के बाहर ही धरना-प्रदर्शन आरम्भ कर दिया था। इस दौरान किसान श्रवण लाल गुर्जर, संजय सांसी,चतरा नावरिया, रूपनारायण गुर्जर,धापू देवी बैरवा, अम्बा लाल बैरवा, केसर कीर, जमना लाल माली,बनवारी लाल गुर्जर,दयाराम गुर्जर सहित कई किसान मौजूद रहे।