किसान महापंचायत देवली की कार्यकारिणी का हुआ गठन
स्मार्ट हलचल दूनी ।किसान महापंचायत जिलाध्यक्ष गोपी लाल जाट के संरक्षण में सिरोही देलवाल जी मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित करते हुए देवली तहसील की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा,दुर्गा लाल मीणा,महामंत्री चौथमल जाट,प्रचार मंत्री गोविंद जाट, घीसालाल गुर्जर पूर्व सरपंच सदस्य के रूप में शंकर लाल धाकड़,नवहिन्द चौधरी,तहसील देवली की एवं कार्यकारिणी शंकर लाल धाकड़,छितर मल गुर्जर,नवहिंद चौधरी,शंकर मीणा, हंसराज जाट को पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। किसानों ने 75 वर्षों तक उत्पादन को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है परंतु उसके बावजूद भी देश भर के किसानों को कर्जदार होना पड़ रहा है कर्जदारी समाप्त हो इसके लिए किस को फसलों के दाम प्राप्त करने की ओर कदम बढ़ाना पड़ेगा इसके लिए गांव-गांव ढाणी तक जन जागृति अभियान आरंभ करेंगे।कार्यकारी सदस्य जल्दी ही मीटिंग बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे। मीटिंग में मौजूद युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी,सीताराम खादवाल मौजूद रहे।