Homeभीलवाड़ागुरलां और गाडरमाला में युरिया खाद का वितरण, खाद के लिए किसान...

गुरलां और गाडरमाला में युरिया खाद का वितरण, खाद के लिए किसान ने समिति के बाहर चारपाई लगाकर रात गुजारी

गुरलां।( बद्री लाल माली)खेतों में फसल लहलहाने की उम्मीद लिए किसान जब युरिया खाद लेने पहुंचे तो नजारा ऐसा था मानो उम्मीदें लंबी कतार में खड़ी हो और खाद गिनती की। रबी के सीजन में गेहूं,जो, चना और सरसों की फसल के लिए यूरिया खाद को लेकर किसानों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अल सुबह कड़ाके की ठंड व घने कोहरे में किसान खाद लेने पहुंचे। गुरलां ग्राम सेवा सहकारी समिति में मंगलवार को यूरिया खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण के दौरान किसानों की लंबी लाइन लगी। सुबह समिति नहीं खुली उससे पहले ही बड़ी संख्या में महिला व पुरुष किसान खाद लेने पहुंच गए ओर अपनी बारी का इंतजार किया। समिति के व्यवस्थापक रणवीर सिंह पुरावत ने बताया कि गुरलां समिति में सोमवार को यूरिया खाद के 350 बैग आए जिसका वितरण मंगलवार को किया। गुरलां कृषि पर्यवेक्षक मानसिंह मीणा ने बताया कि प्रति राशन कार्ड एक-एक बेग युरिया खाद का वितरण किया। खाद वितरण के दौरान कारोई थाने से पुलिस का जवान भी उपस्थित थे जिससे खाद का वितरण शांतिपूर्वक हुआ। एक-एक बेग ही मिलने के कारण किसानो को कहते सुना कि युरिया खाद और मंगवाना व जल्दी मंगवाना। खाद वितरण के दौरान ठिठुरते किसान कतारों में व अलावा तापते नजर आए। गुरलां के पास ही गाडरमाला में भी युरिया खाद के 400 कटे की सप्लाई सोमवार को हुई। किसानों को खाद आने की जानकारी होते ही सोमवार रात में ही चारपाई(खाट)समिति के बाहर लगाकर सो गए ताकि मंगलवार को खाद वितरण करें तो जल्दी नम्बर आ सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES