रायला । क्षेत्र के नजदीक बाघा का खेड़ा गांव में बुधवार को एग्री साइंसेज प्रा. लि. कंपनी की ओर से किसानों के लिए मिटिंग आयोजित की गई। कंपनी की तरफ से हाईब्रिड मक्के की किस्म ‘लक्ष्मी सुपर’ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही आने वाली फसलों जैसे सरसों (लक्ष्मी कपास) व गेहूं (लक्ष्मी एफएक्स, लक्ष्मी बुलंद, लक्ष्मी काबुली) की विशेषताओं के बारे में भी किसानों को बताया गया।
मिटिंग में कंपनी के रीजनल मैनेजर नारायण लाल चौधरी व एरिया मैनेजर लोकेंद्र सिंह चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भवर लाल जाट विनोद कुमावत, सहित कई किसान मौजूद रहे।
यह मिटिंग का आयोजन किसान गोपाल कुमावत के खेत पर आयोजित की गई।


