शाहपुरा@(किशन वैष्णव)आपने कभी घरों में सोने चांदी के गहने चोरी होते हुए सुना होगा कई मंदिरों में मूर्तिया,दान पात्र सहित अन्य वस्तुएं चोरी होते सुना होगा लेकिन किसी किसान की महीनो खाद बीज और पानी सहित रखवाली कर बेटे की तरह बड़ी की हुई फसल को पकने के बाद किसान द्वारा इकट्ठी कर रखने के बाद खेत अज्ञात चोर द्वारा रातों रात खेत में में ही थ्रेसिंग कर भूसे और निकली सरसो की चोरी कर ले जाने की बात नही सुनी होगी।लेकिन यह सत्य है फुलिया कला थाना क्षेत्र क्षेत्र के गेगवा निवासी कैलाश चंद्र पिता कन्हैयालाल कुमावत ने थाने में इस संदर्भ में रिपोर्ट पेश की है जिसमे बताया कि कनेछनकलां पटवार हल्का में शुक्रवार देर रात खेत से सरसों की फसल को थ्रेसर से निकाल कर भूसे सहित चोरी कर ले गए
दरअसल बात यह है की प्रार्थी कैलाश चंद्र के पिता कन्हैया लाल कुमावत के नाम पर कनेछनकलां पटवार मंडल के खसरा नंबर 150 रकबा 1.42 हेक्टेयर एवं 151 रकबा 1.11 हैकटेयर है। नाम से खातेदारी भूमि है । जिसमें सरसों की फसल की बुवाई कर रखी थी। फसल पक जाने के कारण किसान ने फसल काटकर खेत में ही एक जगह इकट्ठा ढेर लगाकर रखा था। जिसे निकलवाना था।जब शनिवार सुबह किसान अपने परिवार के सदस्यों के साथ फसल निकलवाने के लिए थ्रेसर मशीन लेकर खेत पर पहुंचा तो वहां किसान यह देख कर हक्का बक्का रह गया की फसल का खेत में भूसा भी नही बचा,फसल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निकलवा कर भूसा सहित चोरी कर के ले गए।किसान की मेहनत की कमाई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया।दुखी व चिंतित किसान थ्रेसर मशीन और परिवार के सदस्यों के साथ वापस घर लौटा।जिसके बाद फुलिया कलां थाने में परिवाद प्रस्तुत किया।
दर्ज करवाई प्राथमिकी में बताया कि खेत में मौके पर ट्रैक्टर टायरों के निशान है जिससे प्रतीत होता है कि अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि में थ्रेसर लाकर किसान की फसल को निकाल कर चोरी कर ले गए।













