बिजौलिया : ऊपरमाल किसान पंचायत के किसानों ने मंगलवार को अतिवृष्टि से हुए फसल ख़राबे एवं मुआवजे की माँग को लेकर उपखंड कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । किसानों ने ज्ञापन में इस वर्ष खरीफ की फसल मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, उडद, मूंग आदि की हकाई-बुआई की करने के बाद अनुपात से अधिक बरसात होने से फसल में लगभग 50-60 प्रतिशत फसल ख़राब होने एवं अधिक बरसात होने से खेतों में पानी भर जाने के साथ फसल गलने की शिकायत की है । किसानों ने ज्ञापन में राजस्व विभाग के कर्मचारियो द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण नही किया जाकर कार्यालय में बैठकर ही फसल खराबे का अनुमान लगाकर उच्चाधिकारियो को रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही है। किसानो ने बताया कि कृषकों की आय का एक मात्र जरिया कृषि है। फसल खराबा होने से यहां के किसान कर्ज में डुबते जा रहे हैं,फसल पर किया गया खर्चा भी नहीं निकाल पा रहे है। किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। किसानों ने अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का निरीक्षण करवा कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय नारायणलाल , सुरेश चन्द्र , मदनलाल , गोपाल , शंभुलाल , प्रभुलाल , नरेश कुमार , छितरलाल सहित कई किसान मोजूद रहे ।