Homeभीलवाड़ाकिसानों की विभिन्न समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के...

किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह को भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष भैरूलाल आचार्य के सानिध्य में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार ‌द्वारा हर पंचायत पर कैंप लगाकर राजस्व विभाग की नक्शा एवं खसरों की अशुद्धिया सही करवाई जा रही है, परंतु कर्मचारी व अधिकारियों की अनदेखी से उक्त कार्य सरकार के मंशानुसार नहीं हो रहा है, किसानों को बार-बार चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ रहा है, बिजली विभाग द्वारा कृषि ट्रांसफार्मर खराब होने पर किसानों की स्वयं के खर्चे से लाना, ले जाना, पड़ रहा है, जबकि सरकार ‌द्वारा विभागीय आदेश है कि स्वयं विभाना को ही लगाना होता है, परंतु ऐसा नहीं हो रहा है जैसे कोटडी, बीगोद, मांडलगढ़, बिजौलियां । जिले में कृषि फीडर चलते समय जहां-जहां ट्रिपिंग हो रही है, उस समस्या को हल करावे । कृषि उपकरण जिन्होंने कृषि उपकरण हेतु आवेदन कर रखा है, उनके प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी करावे, विभाग के टारगेट में बढ़ोतरी करके किसानों को लाभान्वित करें, कुट्टी मशीन के टारगेट बढ़ाने से फसल खराबा होने से जो चारे की समस्या है, हल हो सकेगी । सवाईपुर को तहसील का दर्जा दिला, वर्तमान में हुए खराबे के मौसम कोड दिलाए ताकि फसल खराबै का मुआवजा राशि मिल सके । सरकार की घर-घर जल योजना में अभी तक कई गांवों में कंपनी ठेकेदार ‌द्वारा कनेक्शन बता, पैसा उठा लिया है, जबकि आम जन को अभी तक पानी नहीं पहुंचा, ऐसी कंपनी एवं भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई हो, यह सीधे किसान से जुड़ा विषय है । जिले में स्थापित सभी कृषि मंडी को सुचारू रूप से चालू का किसानी के लिए सरकार द्वारा दी आने वाली सुविधा किसानी को मिले, निलामी चबूतरे जो किसानों के लिए है, वहां व्यापारियों का साल पड़ा रहता है खाली करावे यथा जिला स्तर पर ।  जिले से फसल खराबा से वंचित विधानसभा क्षेत्र सहाड़ा, मांडल की तहसीलों के आपदा राहत आदेश प्रदान करवाए, सभी फसल 80% तक खराब होने पर भी इस क्षेत्र की सरकार द्वारा दिए जा रहे, लाभ से किसानी को वंचित कर दिया । जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानी को हाल ही में हुई फसल खराबा की राशि दिलावे । यूरिया खाद की कालाबाजारी, वितरण की अनियमितता, पोस मशीन का कार्य आदि की उच्च स्तर में जांच करवा कर, इस समस्या का हल करावे । सब्सिडी सीधे किसान के खाते में डलवाने के लिए भारत सरकार को लिखे । जिले में सहकारिता की संस्था Fss सिंगोली व सवाईपुर में हैं इनकी उच्च स्तर से जांच करवाकर किसानों को पूर्व के सरकार के ऋण राहत में लाभ दिलाने । नदी जोड़ों योजना के तहत बनास, खारी, मानसी, कोठारी नदियों में जिले के पश्चिम दिशा से पानी डलवाने की योजना पर जल्दी कार्य करावे । जिले में सिंचाई हेतु जितने भी बांध, तालाब है. उनका रखरखाव सही करवाया जाए, नहरों की सही मरम्मत करवा कर, राहत प्रदान करवाए । इस दौरान जिला मंत्री लादू लाल जाट, प्रांत विधि प्रमुख भागूलाल गुर्जर, राजस्थान प्रदेश कार्य समिति कार्यकर्ता बद्रीलाल जाट आदि मौजूद रहे ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES