Homeभीलवाड़ाभारतीय किसान संघ ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- भारतीय किसान संघ ने माधव गौशाला नोगांवा में विभिन्न मांगों को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ज्ञापन सौंपा । प्रदेश उपाध्यक्ष बद्रीलाल जाट ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, जिसमें खाद बीज फसल बुआई का समय निकलने के बाद सहकारी समिति तक पहुंचता है, अभी बुआई का समय चल रहा है। चना व सरसों का बीज पूरे भीलवाडा जिले मे उपलब्ध नहीं है, छूट का बीज भी समस्त बुआई के बाद आता है । फसली ऋण मे एटीम जारी हो समस्त बैंक में लेन देन हो सके। कपास के बीज की तरह मक्का बीज की रेट का कंट्रोल हो। दवा के मूल्य पर नियंत्रण हो एमएसपी खरीद केंद्र भु अभिलेख निरक्षक केंद्र तक खोले जावे दलहन व तिलहन फसल का 100% तक खरीद किया जावे, भीलवाडा जिले मे मक्का सबसे ज्यादा बुवाई होती है। खरीद केंद्र तुरंत खोला जावे, कृभको इफको कम्पनी पहले सहकारी समिति को खाद बीज दवा उपलब्ध करावे । फसल खराबा का बीमा क्लेम स्वेच्छिक किया जावे। किसान को जानकारी के पहले ही बैंक राशि काट लेती है । डोडा चुरा निस्तारण पूर्व की भांति किसान से शपथ पत्र लिखवाकर पिछले वर्षों की समस्या हल करे । कृषि विभाग में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 की सरकारी स्कीम यथा ड्रिप फुव्वारा कुट्टी मशीन व ट्रेक्टर की छूट आज दिनांक तक नहीं दी गई है तुरंत दिलावे, अभी अनलाइन साइड बंद है, नए किसानों के लिए चालू करावे, भौतिक सत्यापन होने पर राशि तुरंत जारी करे । बिजली श्री फेस आठ घंटे दिन मे दी जावे, सांय काल की बिजली कटोती को तुरंत बंद करे, डीपी जलने पर सरकार निःशुल्क किसान को समय पर उपलब्ध करावे, मार्च 2024 तक जमा फाइल पर कृषि कनेक्शन जारी हो। सौर ऊर्जा योजना का सरकारी करे । झरमरी जो जंगली वनस्पति है, जानवर खाने पर मर जाते है, चारागाह नष्ट हो रहे है। हटाया जावे । भीलवाडा जिले की बजट मे स्वीकृत योजना सभी नदियों में मे पानी डालना है। डीपीआर का कार्य शुरू किया जावे, बनास, कोठारी, खारी, मानसी को जोड़े । राज्य सरकार के चुनावी वादानुसार किसान समानिधि 12000/- किसानों को तुरंत दिलावे। किसान समानिधि योजना में आ रही समस्या को तहसील स्तर पर केंप लगाकर हल करावे । राजस्व विभाग में कैंप लगवाकर पेंडिंग कार्य यथा नामांतरण शुद्धिकरण बटवारा सीमांकन पत्थर- गढ़ी आदि कार्य समय पर करवाए। भु अभिलेख रिकॉर्ड में प्राइवेट कम्पनी से अनलाइन करवाया गया उसमे अशुद्धियों हो गई उसको सही करवाए । गाय के दूध में फेट नहीं होती है इस कारण मूल्य नहीं मिलता है। सभी तरह के दूध का मूल्य बढ़ावे । किसान के बाड़ा, खेत खलियान में आगजनी होने पर वर्तमान में किसी तरह के मुआवजे की व्यवस्था नहीं है । मुआवजा दिलावे । जंगली जानवर यथा सुबर, जरख, सियार आदि का तार बंदी, पत्थर कोट को हटाकर फसलों को नुकसान कर रहे है, आए दिन किसानो पर हमलावर हो रहे है। आत्म रक्षा हेतु बंदूक का लाइसेंस दिलावे और वन विभाग जंगली जानवरों को रोके । भीलवाडा जिले की सभी वर्तमान मंडी को माल तुलाई हेतु पाबंद कर संचालिय करावे, भीलवाडा मंडी मे किसान के लिए बने चबूतरों से व्यापारी के माल को हटाया जावे, किसानों के लिए की गई सुविधा यथा छाया पानी शौचालय केंटीन किसान भवन की व्यवस्था सही करावे, व्यापारियों के माल नीलामी चबूतरों पर पड़ा हुआ है, जिला भीलवाडा मे एफ एस एस (FFS) द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा प्रायोजित संस्था सिंगोली व सवाईपुर में संचालित है। हजारों किसानों की हिस्सा राशि जमा है। आज दिनांक तक इस ब्याज नहीं दिया गया है। बैंक ब्याज दिलावे । इस दौरान जिला अध्यक्ष भैरु आचार्य, जिला मंत्री लादू लाल जाट, जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर आदि मौजूद रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES