(रमेश चंद्र डाड)
आकोला: स्मार्ट हलचल|किशनपुरा गांव में चोरों ने बीती रात आतंक मचाते हुए एक साथ 12 किसानों के कुओं से लाखों रुपये की बिजली केबिल काट ले गए। चोरी की यह वारदात बरूंदनी सर्किल पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई, जहां Agriculture उपयोग में लगाई गई केबल मुख्य रूप से निशाने पर रही। पहले भी इसी गांव से इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस कार्यवाही शून्य रही।
भारतीय किसान संघ के जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा ने बताया कि बरूंदनी क्षेत्र में केबल, वाहन, ट्रांसफार्मर और मवेशी चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। ग्रामीणों की नींद खराब कर रही ये वारदातें क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही हैं।
पीड़ित किसानों में सोहनलाल धाकड़, माधुलाल धाकड़, भगवानलाल धाकड़, बालु धाकड़, हरिओम दरोगा, शांतिलाल सुनार, रामनारायण सोमाणी, छितर धाकड़, नन्दलाल धाकड़ व कन्हैयालाल धाकड़ शामिल हैं। चोर 200 से 550 फीट तक केबल काटकर ले गए। इससे खेतों में सिंचाई व्यवस्था बाधित हो गई है। किसानों का कहना है कि पूर्व में 22 जुलाई को भी इसी प्रकार अज्ञात चोरों ने केबल चोरी की थी, जिसकी रिपोर्ट थाना बिगोद में दर्ज कराई गई थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सोहनलाल धाकड़ ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक मांडलगढ़ और थाना प्रभारी बिगोद को लिखित शिकायत भेजकर चोरी का खुलासा करने व चोरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। किसानों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


