Homeभीलवाड़ाकिशनपुरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया , नरेगा में धांधली का लगाया...

किशनपुरा के ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया , नरेगा में धांधली का लगाया आरोप

शक्करगढ़ । बरोदा पंचायत के किशनपुरा गांव के लोगो ने नरेगा में मिस्टोल जारी होने के बाद हाजरी नही भरने को लेकर एक युवक पर धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के युवक प्रकाश मेघवंशी की नरेगा ऑफिस जहाजपुर में जान पहचान हे इसी का फायदा उठाकर मेट पूजा कुमारी गुर्जर की नरेगा मेट आईडी को डिलीट करा दिया जिससे अब हाजरी भरने में समस्या आ रही हे ग्राम पंचायत ने मस्टरोल पूजा गुर्जर को दिया जब वह नरेगा साइड में हाजरी भरने पहुंची तो आईडी बंद बताई जांच पड़ताल की तो इसी साइड पर रोशन देवी मेघवंशी की आईडी मैप हुई मिली जिससे ग्रामीणों में भारी रोष हे नरेगा श्रमिक ग्राम पंचायत पहुंचे और गांव के ही युवक प्रकाश मेघवंशी पर आरोप लगाया कि प्रकाश गांव की अन्य महिलाओं की मेट आईडी बनाकर क्षर्मिको पर रोप जाड़ता हे जिससे श्रमिको ने ग्राम पंचायत में पहुंच कर मिस्टोल पूजा गुर्जर को दिलाने मांग की जबकि अभी आईडी रोशन देवी की ही चल रही हे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पंचायत समिति के कुछ कर्मचारियों से प्रकाश की मिलीभगत हे जिससे वह हर किसी की मेट आईडी बनवा सकता हे ।

इनका कहना हे

सरपंच प्रतिनिधि कल्याण मल मेघवंशी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाएगा शनिवार को हाजरी नही भरी गई मिस्टोल पूजा देवी गुर्जर को दिया गया जबकि प्रकाश बलाई ने पंचायत समिति से रोशन देवी की आईडी मैप करा रखी जो गलत हे मेट रोशन देवी को ब्लैक लिस्ट कराया जाएगा एवम नरेगा साइड सुचारू रूप से चालू कराई जाएगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES