भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
मांडल थाना क्षेत्र के किशनपुरा मे दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए एक बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।वही एकाएक बालक की हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मांडल थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के किशनपुरा में रहने वाले राम लाल गाडरी का 14 वर्षीय बेटा कन्हैया लाल शनिवार को अपने दोस्तो के साथ गांव में ही आयोजित जलझुलनी एकादशी पर आयोजित कार्यक्रम में गया था वहा से वापस लोटते वह वह अपने दोस्तो के साथ तालाब में नहाने रुक गया था ।इस दौरान नहाते वक्त वह पानी में डूब गया, कन्हैया को डूबता देख उसके दोस्त चिल्लाए। दोस्तो के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बालक को तालाब से बाहर निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने रविवार को जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।