शाहपुरा-राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना द्वारा शहर के विद्यार्थियों के लिये चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयत तहनाल गेट में किशोरी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तन व परियोजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यों से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। जिसमें विद्यालय की समस्त किशोरी छात्राओं ने भाग लिया।
किशोरी बालिकाओ को संबोधित करते हुवे महिला बाल विकास विभाग से ब्लॉक समन्वय आईशा खान ने पर्सनल हैल्थ व हाईजीन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अच्छी सेहत का राज व्यक्तिगत स्वच्छता है यह कोई कोर्स नहीं बल्कि आदत है जिसे अपने जीवन में शामिल करना चाहिए साथ ही कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता रखने से कई प्रकार के खतरों से बचा जा सकता है। उन्होने मासिक धर्म क्या है और कब शुरू होता है. इसके क्या लक्षण हो सकते है, इस दौरान क्या सावधानियां रखनी चाहिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दिव्या सिसोदिया एनिमिया क्या होता है और क्यों होता है.16 वर्ष होने पर टीकाकरण, इस आयु में खान पान का विशेष ध्यान रखने और पौष्टिक भोजन करने, किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से चर्चा की व महिला सुपरवाइजर पूजा मीणा ने इस विषय पर स्कूली छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया।
सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट महेंद्र सिंह राणावत ने बताया की आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल जल को टैंकों में भरकर जहाजपुर रोड पर बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट किया जाएगा पहले जो गंदगी होती थी उससे निजात मिलेगी व वातावरण स्वच्छ रहेगा
नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता प्रहलाद गुलपरिया ने ठोस तरल कचरा निस्तारण , कचरा पृथक्करन, सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी
इस कार्यकम मे स्कुल कि अध्यापिका लीला व्यास का सहयोग रहा।
प्रधानाचार्य अनिल बघेरवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


