Homeभीलवाड़ाकिसके सिर बंधेगा ताज, लगने लगे कयास

किसके सिर बंधेगा ताज, लगने लगे कयास

राजेश कोठारी

करेड़ा। लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद मतदाताओं ने अपना वोट देते हुए उम्मीदवारों की तकदीर लिख दी। और उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जो 4 जून को सामने आयेगा। लेकिन हार जीत को लेकर अब कयासों का दौर शुरू होने के साथ ही चौपालों पर चर्चाओं का बाजार गर्म होता जा रहा है कि इस बार भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर किसके सिर पर ताज होगा। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी तो भाजपा से दामोदर अग्रवाल मैदान में हैं। दोनों प्रत्याशी अपने अपने दमखम के साथ मैदान में उतर कर टीम के साथ पसीना बहाया तो मतदाताओं ने भी खुल कर मतदान किया। मतदान के बाद दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं मगर ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो 4 जून को ही पता चलेगा जब मतगणना होगी। लेकिन फिर भी दोनों प्रमुख दल के कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर पडे वोट से हार जीत की गणित लगाने में जुटे हुए हैं।हालांकि गत चुनाव से इस बार मतदान कम हुआ तो गत चुनाव से इस बार जीत के अन्तर में भी फर्क रहेने की सम्भावना है। खैर कयास है कयास का क्या 4 जून को परिणाम आने की बाद ही तस्वीर साफ होगी ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES