सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी में आज हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर गौशाला का उद्घाटन किया गया । बलराम वैष्णव ने बताया की सालरिया रोड़ पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री कृष्ण देव गौशाला ककरोलिया माफी व लसाड़िया का उद्घाटन किया गया, जिस दौरान ओम ओझा, छीतर गुर्जर, नारायणलाल, छोटू गुर्जर, गोपाल वैष्णव, राजमल ओझा, शम्भू लाल, मगना, तेजमल तेली, प्रहलाद वैष्णव, शंकरलाल, सोहनलाल, लक्ष्मण, मांगू, कैलाश नायक, किशन वैष्णव, महावीर वैष्णव, बंटी ओझा, राधे वैष्णव, भैरु भील आदि कई मौजूद रहे ।।