पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट के पीछे क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गुरुवार रात्रि रेलवे बाउंड्री सीमा के भीतर एक महिला का शव अत्यंत सड़ी गली अवस्था में मिला। लाश काफी पुरानी होने के कारण बुरी तरह सड़ चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और जीआरपी (GRP) थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घटना स्थल सीमा जीआरपी थाना पुलिस की होने से जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिये हैं। प्रारंभिक जांच और शव की स्थिति में सामने आया कि यह लाश करीब एक महीने से ज्यादा पुरानी है। अधिक समय बीत जाने के कारण शव पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे मृतका की पहचान करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है। जीआरपी पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि महिला कौन है और यहाँ कैसे पहुंची और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई हैं।


