मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
आसींद क्षेत्र के कालियास कस्बे में जगदीश भगवान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार को विधि विधान से संपन्न हुआ , यह कार्यक्रम कालियास कस्बे के समस्त (तड़बा )त्रिपाठी परिवार द्वारा आयोजित करवाया गया । जगदीश भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना की गई वहीं मंदिर परिसर में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना सहित शिव परिवार की मूर्ति स्थापना की गई । इसी के साथ ही कार्यक्रम समापन हुआ , कालियास कस्बे में चल रहे सात दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उमड़े , यहां पर चल रहे सात दिवसीय पंचकुंडीय हवन महायज्ञ का समापन हुआ , यहां पर 7 दिनों से ऋग्वेद का पारायण किया जा रहा था , इस दौरान विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया वहीं रविवार को महाकाल की शाही सवारी निकाली गई ,दिल्ली से आए कलाकारों ने भगवान भोलेनाथ की महा सवारी में हैरत अँगेज करतब दिखाएं , सवारी देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग उमड़े । वहीं सोमवार को सुबह शुभ मुहूर्त में जगदीश भगवान के मंदिर के शिखर पर कलश की स्थापना की गई । वहीं आसपास के क्षेत्रों से आई 101 प्रभात फेरिया का संगम हुआ, पूरे गांव में निकली प्रभात फेरियो से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद त्रिपाठी ने बताया कि कलश की बोली चौक वाले रामलाल पिता गिरधारी त्रिपाठी ने लगाई , प्रधान कुंड की बोली विनोद कुमार/ नाथू जी त्रिपाठी एवं सभा कलश की बोली रामेश्वर पिता प्रहलाद त्रिपाठी, शिव परिवार की कलश स्थापना की बोली राधेश्याम पिता सुखदेव त्रिपाठी एवं तोरण द्वार की बोली हीरालाल त्रिपाठी एवं मुख्य ध्वज की बोली कन्हैया लाल त्रिपाठी द्वारा लगाई गई । इन सभी बोलियां में 48 लाख रुपए सहयोग राशि प्राप्त हुई । वहीं सोमवार दोपहर को महा प्रसादी का आयोजन किया गया , जिसमें आसपास के सेक्टर में सैकड़ो की संख्या में लोग महाप्रसादी कार्यक्रम में शामिल हुए । इस मौके पर विनोद त्रिपाठी , शिवलाल त्रिपाठी ,नानूराम त्रिपाठी पुजारी नारायण लाल, मंदिर समिति सदस्य सहित कालियास के समस्त त्रिपाठी परिवार के लोग मौजूद रहे। कालियास कस्बे के समस्त त्रिपाठी परिवार के सहयोग से मंदिर का निर्माण एवं सभी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


