बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा आईपीएस ने बताया कि दिनांक 09.07.2025 को बस स्टेण्ड बूंदी पर मोहीत सैनी पर चाकू से प्राणघातक हमले के मामले में थानाधिकारी थाना कोतवाली बूंदी भंवर सिंह पु.नि. के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली बूंदी द्वारा घटना में संलिप्त दोनो आरोपियों
शाहिद उर्फ बिटटू गंजा पुत्र मोहम्मद वाजिद उम्र 22 साल निवासी नाईयो के मंदिर के पीछे कागदी देवरा बून्दी थाना कोतवाली बून्दी जिला बून्दी एवं
मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद वाजिब उम्र 22 साल निवासी नाईयो के मंदिर के पीछे कागदी देवरा बून्दी थाना कोतवाली बून्दी जिला बून्दी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना में सलिंप्त दोनो आरोपियों के फरार होने पर थाना कोतवाली बूंदी स्तर से टीम का गठन किया गया। मामले में मुख्य आरोपी मो. शाहिद उर्फ बिटटू गंजा तथा उसके साथ मोहम्मद अरबाज को गठित टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू को जप्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।