HomeHealth & Fitnessऐसे तैयार करें शरीर की गंदगी हटाने का नुस्खा,जानें उबटन बनाने के...

ऐसे तैयार करें शरीर की गंदगी हटाने का नुस्खा,जानें उबटन बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

छोटी-छोटी बीमारियों का कारण होता है, शरीर की सही तरीके से सफाई न करना। अब आप कहेंगे कि ‘हम तो रोज नहाते हैं!’ जी हां आपकी बात भी सही है, लेकिन का साबुन और पानी से नहाने से बॉडी डर्ट साफ हो जाएगा? जाहिर सी बात है नहीं, क्योंकि अक्सर नहाने के बाद भी त्वचा रगड़ने से मेल निकलता है। तो फिर क्या करें?

आपके इस सवाल का जवाब हम इस लेख लें देने वाले हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसा उबटन बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जिसका रोजाना इस्तेमाल करने से ना सिर्फ आपके शरीर की गंदगी साफ होगी, बल्कि अन-इवन स्किन टोन कम होगा, पीठ पर होने वाले छोटे-छोटे दाने कम होंगे और शरीर से आने वाले पसीने की बदबू भी कम होगी। तो फिर देर किस बात की है? आइए जानते हैं इस उबटन को बनाने का तरीका।

पहले जानें उबटन बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत है?

  • बेसन- 4 चम्मच
  • चावल का आटा- 4 चम्मच
  • हल्दी- 1 चम्मच
  • फिटकरी पाउडर- 1 चम्मच
  • नारियल का तेल- 1/2 कटोरी
  • रोज एससेंशल ऑयल- 3-4 ड्राप

खुशबूदार उबटन कैसे तैयार करें?

  • सबसे पहले आप एक बड़ा कांच का जार या दूसरा कंटेनर ले लें।
  • अब आप इसमें बेसन, चावल का आटा, हल्दी ओर फिटकरी पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
  • इसके बाद आप जार में नारियल का तेल और रोज एसेंशियल ऑयल डालकर दरदरा पेस्ट सा बन दें।
  • लीजिए तैयार है असरदार उबटन, अब आप इसे एक महीने के लिए स्टोर करके रख दें।
  • अब जब भी आप नहाएं तो इस उबटन को अपनी बॉडी पर लगाएं और 5 मिनट तक स्क्रब करें।
  • धोने के बाद आप देखेंगे कि त्वचा साफ होने के साथ-साथ चमक गई है।

उबटन में नारियल का तेल मिलने के फायदे

अक्सर कई उबटन ऐसे होते हैं जो त्वचा को रूखा और बेजान बना देते हैं। इसलिए हमने इस उबटन में नारियल का तेल मिलाया है जो आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाएगा, गहराई से नरिश करने और नमी को बरकरार रखने में मदद करता है। इसी के साथ रोज ऑयल का इस्तेमाल उबटन में खुशबू लाने का काम करेगा और आपके अंग-अंग को महकाएगा।



हमारा आज का पहला नुस्खा हल्दी को भूनकर इस्तेमाल करने का है, जिसमें हम आपको और भी चीजों को मिक्स करके इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं। आइए पहले जानते हैं हमें किन चीजों की जरूरत है।

  • हल्दी- 1 चम्मच
  • कॉफी- 1 चम्मच
  • बेसन- 1 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • पानी- जरूरत अनुसार
  • सबसे पहले आप एक पैन लें और उसमें हल्की आंच में हल्दी को भूरा होने तक भून लें।
  • अब इन 1 चम्मच भुनी हुई हल्दी को कटोरी में डाल दें।
  • अब इसमें कॉफी, बेसन, शहद और जरूरत अनुसार पानी डालकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार किए गए पेस्ट को अपने पूरे शरीर पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • जब पेस्ट सूखकर ड्राई हो जाए तो आप नहा लें या फिर शरीर के उन हिस्सों को साफ कर लें जिनपर पेस्ट लगाया था।
  • आप खुद देखेंगे की पहले ही इस्तेमाल के बाद आपकी स्किन साफ और टैन पड़ा हिस्सा पहले से हल्का नजर आ रहा है।

बॉडी डर्ट और टैन को साफ करने का दूसरा तरीका भी हल्दी का है लेकिन इसकी कुछ सामग्री में अंतर है। इसमें आपको जिन चीजों की जरूरत है, उनकी लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं-

  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच
  • कॉफी- 1 चम्मचॉ
  • बेसन- 1 चम्मच
  • गुलाब जल- 4 चम्मच

शरीर की गंदगी साफ करने का दूसरा तरीका

ऐसे तैयार करें दूसरा नुस्खा

  • इसमें भी आपको पहले नुस्खे की तरह भुनी हुई हल्दी का इस्तेमाल करना है, इसलिए 1 चम्मच हल्गी को पैन में भून लें।
  • इसके बाद हल्दी पाउडर को एक कटोरी में डालें और उसमें नींबू का रस, शहद, कॉफी, बेसन और गुलाब जल डाल दें।
  • अब कटोरी में रखी सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स कर लें और स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हाथ-पैरों से टैनिंग और शरीर के बाकी हिस्सों के कालेपन को दूर करने के लिए कर सकते हैं।
  • इन नुस्खे का इस्तेमाल आप हफ्ते में दो दिन कर सकते हैं और अगर आपका बिजी शेड्यूल है तो हर संडे इन नुस्खे से अपने शरीर की गंदगी को साफ कर सकते हैं।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES