Homeराज्यअगस्त में कुल 11 दिन बंद रहेंगे स्कूल,जानें कब-कब स्कूलों में...

अगस्त में कुल 11 दिन बंद रहेंगे स्कूल,जानें कब-कब स्कूलों में छुट्टी रहेगी

अगस्त का महीना छात्रों के लिए कई वजहों से खास होने वाला है। इस महीने न केवल स्वतंत्रता दिवस जैसा राष्ट्रीय पर्व मनाया जाएगा, बल्कि कई धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहारों की वजह से स्कूलों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। ऐसे में यह समय बच्चों के लिए पढ़ाई से ब्रेक लेने, घूमने-फिरने या फिर परीक्षा की तैयारी करने का सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अगस्त 2025 में स्कूल किस-किस दिन बंद रहेंगे, तो यहां हम आपके लिए लाए हैं छुट्टियों की पूरी लिस्ट, जिससे आप अपनी योजना पहले से बना सकें।आपको बता दे, अगस्त के महीने में भाई-बहन के रिश्ते का सबसे प्यारा त्योहार ‘रक्षबंधन’ पड़ता है। इसके बाद कृष्ण जन्माष्टमी और भी कई प्रमुख पर्व

  • 3 अगस्त, रविवार- साप्ताहिक अवकाश
  • 9 अगस्त, शनिवार- रक्षबंधन
  • 10 अगस्त, रविवार – साप्ताहिक अवकाश
  • 13 अगस्त – झुलन पूर्णिमा
  • 15 अगस्त, शुक्रवार, स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त, शनिवार – कृष्ण जन्माष्टमी
  • 17 अगस्त, रविवार – साप्ताहिक अवकाश
  • 24 अगस्त, रविवार – साप्ताहिक अवकाश
  • 26 अगस्त – ओणम
  • 27 अगस्त, बुधवार – गणेश चतुर्थी
  • 31 अगस्त, रविवार – साप्ताहिक अवकाश

कई राज्यों में शनिवार को भी स्कूल बंद रहते हैं. ऐसे में छात्रों को 15 अगस्त से 17 अगस्त तक छुट्टी मिल सकती है. छात्र इन छुट्टियां का उपयोग असाइनमेंट को पूरा करने और आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कर सकते हैं. वहीं 10वीं और 12वीं के छात्र पुराने बोर्ड पेपर हल करने और माॅक टेस्ट देने में इन छुट्टियों का उपयोग कर सकते हैं. छात्र अपने स्कूल से भी अगस्त में होनी वाली छुट्टियों की जानकारी कर सकते हैं. यहां केवल प्रमुख त्योहार और पर्व पर होने वाले अवकाश की जानकारी दी गई है.

 ये बड़ी परीक्षाएं भी अगस्त में

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त को किया जाएगा. वहीं एसएससी की ओर सेस्टेनोग्राफर ग्रेड एग्जाम का आयोजन 6,7 और 8 अगस्त को किया जाएगा. एसएससी संयुक्त हिंदी अनुवादक पेपर 1 की परीक्षा 12 अगस्त को आयोजित की जाएगी. इनके अलावा कई अन्य भर्ती परीक्षाएं भी अगस्त में होगी.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES