राजेश कोठारी
करेडा । कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में जहाँ सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है वही कोहरा भी कोहराम मचाने में पिछे नहीं है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ। सुबह से ही घने कोहरे के कारण मार्गो पर वाहन रेंगते हुए नजर आए और चालकों को भी हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पडे। कोहरे के चलते सुबह करीब 11 बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए मगर दिनभर लोगों को सर्दी का अह्सास रहा और अलाव का सहारा लिया। इधर कोहरे व कडाके की ठडं के चलते बजार में जल्दी ही सुनापन देखने को नजर आया ।













