राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र में घने कोहरे व ठंडी हवाओं ने आमजन की मुश्किलें बढा दी। मंगलवार सुबह इतना घना कोहरा हो गया कि वाहन चालकों को लाइटों में भी साफ नहीं दिख रहा था जिससे चालक अपने वाहन एक तरह से रेंगते हुए चला रहें थे। दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन हुए तो वही दोपहर तक बाजार में भी सुनापन नजर आ रहा था और लोग जगह-जगह अलाव तापते नजर आ रहे थे। तो दुसरी तरफ रोज़मर्रा पर काम के लिए जाने वाले लोगों को भी ठंड के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कड़ाके की ठंड के कारण जहां लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है तो दुसरी ओर घरों में खान-पान में भी बदलाव आया ।