Homeभीलवाड़ाकोली ने बनाई समाज में विशिष्ट पहचान

कोली ने बनाई समाज में विशिष्ट पहचान

राजेश शर्मा धनोप।
सीएचसी सांगरिया में कार्यरत शाहपुरा निवासी कंपाउंडर कैलाश कोली ने अपने हुनर एवम् प्रतिभा के दम पर समाज में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पूरे भारत में निवासरत कोली समाज बंधुओं को उनकी सेवा,, प्रतिभा एवम् हुनर से देश,विदेश में समाज का नाम गौरांवित करने वाले 50 प्रतिभावान लोगों की एक रिपोर्ट एक संस्करण कोली समाज के यूट्यूब चैनल कोली टाईम्स ने प्रसारित किया है तथा देशभर की चुनिंदा उन 50 प्रतिभाओं में कंपाउंडर कोली ने भी जगह बनाकर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में कोली चिकित्सा विभाग में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने कोविड के संकट काल में जन मानस को बचाव एवम् जागरूक करने हेतु लगातार 10 वीडियो बनाए थे जो खूब वायरल और चर्चित रहे थे जिन्हे जी टीवी सहित प्रदेश स्तरीय कई टीवी चैनलों ने भी प्रसारित किए थे। बतौर कोरोना वॉरियर्स इनका कई संगठनों ने सार्वजनिक अभिनंदन भी किया था। इनके अलावा रक्तदान शिविर,, नेत्र परीक्षण शिविर,,सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि जैसे सामाजिक कार्य में भी सहयोग करते रहें हैं।समाज के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने हेतु योजना भी चला रहे है। विदित रहे कि कोली बहुत ही अच्छे कवि,मूर्तिकार, पेंटर,सिंगर,एंकर तो है ही एक अच्छे एक्टर भी है जिन्होंने 3 राजस्थानी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। कोली अभी विभिन्न राजनेताओं,,फिल्मी कलाकारों की आवाज निकालना (मिमिक्री ) सीख रहे हैं। कोली समाज में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान कायम करने पर पूरे समाज में हर्ष व्याप्त हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES